वसुंधरा राजे का शक्ति प्रदर्शन सर चढ़कर बोला

वसुंधरा राजे का शक्ति प्रदर्शन सर चढ़कर बोला

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने अपना जन्मदिन सालासर धाम में पूजा अर्चना कर मनाया। वसुंधरा राजे शुक्रवार की रात करीब 9.50 बजे सालासर पहुंची। उनके स्वागत में समर्थकों व कार्यकर्ताओं का सैलाब उमड़ पड़ा समर्थकां ने रात में आतिशबाजी कर व पटाखे छोड़ खुशी व्यक्त की वसुंधरा राजे के स्वागत में पूरा सालासर कस्बा केसरिया रंग के होर्डिंग्स, पोस्टरों, बैनरों व स्वागत द्वारों से अटा पड़ा था।

 

Adv.adv

 

 

 

बताया गया है कि वसुंधरा राजे ने रात्रि विश्राम होटल परमेश्वरी में किया और सुबह सवेरे करीब सवा दो घंटे बालाजी महाराज की पूजा अर्चना कर उनका आर्शीवाद लिया उसके बाद उन्होंने जुलियासर गांव के खेल स्टेडियम में आयोजित समर्थकों की सभा में पहुंच हजारों की तादाद में उपस्थित अपने समर्थकों व पार्टी कार्यकर्ताओं का अभिवादन स्वीकार करते हुए धन्यवाद दिया। सालासर में अपने समर्थकों व कार्यकर्ताओं की इतनी बड़ी संख्या में उपस्थित देख वसुंधरा गदगद हो उठी।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)