जयपुर के सभी चिकित्सालयो सहित पूरे राज्य में लगातार  विरोध प्रदर्शन जारी

जयपुर के सभी चिकित्सालयो सहित पूरे राज्य में लगातार विरोध प्रदर्शन जारी

जयपुर। राजस्थान नर्सेज संयुक्त संघर्ष समिति के प्रांतीय आह्वान पर एसएमएस चिकित्सालय के गेट न .3 पर 44 वें दिन जारी धरने व सभी चिकित्सालयो एस एम एस, महिला , जनाना , कांवटिया ,जे के लोन, मनोरोग आदि अस्पतालों सहित पूरे राज्य में प्रातः 2 घंटे का विरोध प्रदर्शन जारी रहा, तथा धरना स्थल पर 5 वे दिन के क्रमिक अनशन में आज सुनील शर्मा एव सीताराम काजला के नेतृत्व में अनशन रहा तथा धरना स्थल पर ही रक्षा बंधन का त्योहार मनाया गया।जिसमे नर्सेज बहिनों ने नर्सेज भाईयो की कलाई पर राखी बांध कर उनकी लंबी उम्र और आंदोलन की सफलता की कामना करते हुए मुख्यमंत्री से रक्षाबंधन पर उपहार स्वरूप उनकी जायज मांगो को मानने की अपील की। रक्षाबंधन पर आंदोलन के चलते बहुत से भाई अपनी बहनों से एव कई बहिनें अपने भाईयो से मिल नही पाई ऐसी मार्मिक पीड़ा व्यक्त की। प्रदेश संयोजक प्यारे लाल चौधरी, राजेंद्र राना, भूदेव धाकड़, रमेश सैनी , पुरुषोत्तम कुंबज, अनेश सैनी , मनीष शर्मा ,सरोज यादव,प्रियंका चौधरी, मंजू चौहान, मनीष शर्मा ,मनोज मीना इत्यादि धरने पर रहे।

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)