सबलपुरा में भामाशाह पचार ने चारों टीमों को खेल पोशाक दी।

सबलपुरा में भामाशाह पचार ने चारों टीमों को खेल पोशाक दी।

सीकर। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सबलपुरा की बास्केट बॉल टीम 17 व 19 वर्ष की बालक एवम बालिकाओं की चारों टीमों को भामाशाह मनोज पचार ने खेल पोशाक वितरित की। इस अवसर पर प्राचार्य मनीषा की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में भामाशाह मनोज पचार का विद्यालय स्टाफ द्वारा माला व साफा पहनाकर स्वागत व अभिनंदन किया गया।
वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक भंवर सिंह ने बताया की भामाशाह मनोज पचार विद्यालय का पुरातन छात्र है। जो समय समय पर विद्यालय का आर्थिक सहयोग करते रहते है।और विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करके उत्कृष्ट प्रदर्शन की प्रेरणा देते रहते है। इस अवसर व्याख्याता शारीरिक शिक्षा महेंद्र सिंह शेखावत, व्याख्याता राजेंद्र कुमार, सुनीता रेवाड़, पुष्पा पिपलवा, समाजसेवी सुरेश भींचर व खान मोहम्मद सहित समस्त विधार्थी व अनेक अभिभावक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक भंवर सिंह ने किया। प्राचार्य मनीषा ने भामाशाह व प्रेरक भंवर सिंह का आभार व्यक्त किया।

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)