राजेन्द्र गुढ़ा ने ज्वॉइन की शिवसेना पार्टी, महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने किया स्वागत

राजेन्द्र गुढ़ा ने ज्वॉइन की शिवसेना पार्टी, महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने किया स्वागत

राजेन्द्र गुढ़ा को विधानसभा में लाल डायरी का मुद्दे के कारण को बर्खास्त किया गया था. जिसके बाद उनके शिवसेना ज्वॉइन करने की चर्चाएं काफी समय से चल रही थी. इसी बीच बेटे शिवम गुढ़ा के जन्मदिन के मौके पर उन्होंने शिव सेना पार्टी ज्वॉइन कर ली.

राजेंद्र गुढ़ा के शिवसेना में शामिल होने के बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे कहा, राजेंद्र गुढ़ा ने जनता के लिए आवाज लिए आवाज उठाई. क्या इसमें इनकी गलती थी? राजेंद्र गुढ़ा ने राजस्थान सरकार में मंत्री पद छोड़ दिया, लेकिन सच्चाई नहीं छोड़ी.’ राजेंद्र गुढ़ा की तारीफ करते हुए एकनाथ शिंदे ने कहा, देश को आप जैसे सच्चे नेता की जरुरत है, जो अपने स्वार्थ को परे रख कर जनता का फायदा देखते हैं.’ उन्होंने कहा कि जैसे आपने मंत्री पद छोड़ दिया था, ठीक इसी तरह एक साल पहले मैं ने और मेरे साथ 9 मंत्रियों ने मंत्री पद छोड़ दिया था, ये हमने सच्चाई के लिए और बालासाहेब के विचारों के लिए सत्ता का त्याग किया था.

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)