
झालावाड़ में डबल मर्डर: बदमाशों ने अस्पताल में घुसकर पति-पत्नी की हत्या की
झालावाड़। राजस्थान झालावाड़ में दिनदहाड़े अस्पताल में घूसकर पति-पत्नी की निर्मम हत्या कर दी गई। दोनों अस्पताल में इलाज कराने के लिए आए थे। हत्यारे उनके पीछे अस्पताल के अंदर तक पहुंच गए। भरी भीड़ के बीच हत्यारों ने पति और पत्नी दोनों पर चाकी से वार कर मौत के घाट उतार दिया। पहले पत्नी और फिर कुछ देर में पति ने भी दम तोड़ दिया।
हत्या कर फरार हो गए बदमाश
घटना को अंजाम देकर हत्यारे अस्पताल से भाग निकले और लोग देखते रह गए। इस हत्याकांड से जिले में सनसनी फैल गई। जिले के एसपी और सभी थानों की पुलिस हत्यारों की तलाश में छापेमारी कररही है। घटना झालावाड़ जिले के भवानी मंडी इलाके की है।
CATEGORIES Rajasthan