कोविड के बाद अब डरा रहा निपाह वायरस, स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने बताया कैसी हैं तैयारियां

कोविड के बाद अब डरा रहा निपाह वायरस, स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने बताया कैसी हैं तैयारियां

नई दिल्ली – केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा, “निपाह वायरस कोरोना वायरस से थोड़ा अलग है. निपाह वायरस इतनी तेज़ी से नहीं फैलता है. यह फल खाने वाले चमगादड़ों से फैलता है. इसके तीन लक्षण हैं, जिनमें सिरदर्द और बुखार शामिल हैं. आज, भारत में वर्ल्ड क्लास वायरोलॉजी लैब मौजूद हैं. पुणे में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी में टेस्टिंग तुरंत किए जा सकते हैं. हम अपने प्रोटोकॉल के अनुसार उन लोगों को अलग-अलग इलाज देते हैं, जो टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं. जो पॉजिटिव नहीं होते हैं, उन्हें अलग-अलग इलाज दिया जाता है.”

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)