केरल में कहर बरपा रहा निपाह वायरस, संक्रमितों के संपर्क में आए 1080 लोग; स्कूल-कॉलेज बंद

केरल में कहर बरपा रहा निपाह वायरस, संक्रमितों के संपर्क में आए 1080 लोग; स्कूल-कॉलेज बंद

कोरोना वायरस के बाद अब देश में एक नया संकट आ चुका है। केरल में निपाह वायरस इस समय खूब चर्चा में है। संक्रमण के चलते केरल के कोझिकोड में सभी शैक्षणिक संस्थान अगले रविवार यानी 24 सितंबर तक बंद कर दिए गए हैं। इनमें ट्यूशन सेंटर, स्कूल और कॉलेज शामिल हैं।

प्रशासन ने शुक्रवार को कहा कि पूरे हफ्ते शैक्षणिक संस्थानों की ऑनलाइन कक्षाएं चलेंगी। स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने कहा है कि मौजूदा समय में संक्रमित व्यक्तियों की संपर्क सूची में 1,080 लोग हैं जबकि 130 नए लोगों को सूची में शामिल किया गया है। इस लिस्ट में 327 स्वास्थ्य कर्मी हैं। वहीं, अन्य जिलों में कुल 29 लोग निपाह वायरस से संक्रमित हैं।

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)