गोविंद देवजी मंदिर में नई दर्शन व्यवस्था, अब रविवार-एकादशी पर लाइन में करने होंगे दर्शन

गोविंद देवजी मंदिर में नई दर्शन व्यवस्था, अब रविवार-एकादशी पर लाइन में करने होंगे दर्शन

राजस्थान की राजधानी जयपुर के प्रसिद्ध गोविंद देवजी मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए दर्शन प्रक्रिया को और आसान करने के लिए नया नियम लागू किया गया है. अब हर रविवार, एकादशी, कार्तिक माह के खास दिन और प्रमुख त्योहारों पर भक्त ‘चलते-चलते दर्शन’ कर सकेंगे.

यह व्यवस्था खाटू श्यामजी, सांवलिया सेठ और सालासर बालाजी जैसे मंदिरों की तर्ज पर शुरू की गई है. मंदिर प्रशासन का कहना है कि बढ़ती भीड़ को व्यवस्थित करने और सभी को सुगम दर्शन कराने के लिए यह कदम उठाया गया है

नए नियमों के तहत भक्त लगातार चलते हुए भगवान गोविंद देवजी के दर्शन करेंगे. रुककर दर्शन करने या ज्यादा देर ठहरने की अनुमति नहीं होगी. खास दिनों पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त पुलिसकर्मी और स्वयंसेवक तैनात किए जाएंगे. दर्शन का समय पहले जैसा ही रहेगा लेकिन प्रक्रिया को और अनुशासित बनाया जाएगा ताकि सभी भक्तों को बिना धक्का-मुक्की के दर्शन मिल सकें.

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)