
देवांग ने जीता एकल व गौरव और रिद्धि ने मिश्रित युगल ओपन बैडमिंटन खिताब जीता
ज्ञान विहार स्कूल बैडमिंटन हॉल में संपन्न हुई जी वी ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप के पुरुष एकल फाइनल में देवांश अरमान को हराकर खिताब जीता वहीं मिश्रित युगल में गौरव और रिद्धि की जोड़ी ने मोहित मिढ़ा व तन्वी की जोड़ी को 21- 18, 21 -19 से हराकर खिताब जीता बालकों के अंदर 15 सिंगल्स में काव्या विजेता व रिशान उप विजेता रहे , लड़कियों के अंदर 13 सिंगल्स में आराध्या गुप्ता विजेता और वैदेही पाटोदिया उपविजेता रही

लड़कों के अंदर 13 बॉयज में वेदांश ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विजेता तथा हर्षवर्धन सिंह उपविजेता रहे महिला युगल में तन्वी व सत्यप्रिया विजेता तथा मीनाक्षी व रिद्धि उप विजेता रहे 50 वर्ष से अधिक आयु में जितेंद्र राजवंशी व राजेश अग्रवाल विजेता राजेंद्र कोठारी व सुधीर श्रीवास्तव उपविजेता रहे वहीं वेटरन एकल में संजीव शिवानी विजेता तथा संजय श्रीवास्तव विजेता रहे टूर्नामेंट के आयोजक अतुल गुप्ता ने बतायामुख्य अतिथि मधु कांत मोदी अध्यक्ष ओशो ध्यान केंद्र छतरपुरा ने सभी खिलाड़ियों कोट्रॉफी सर्टिफिकेट में पदक बातें तथा उनके उज्जवल भविष्यके लिए बधाई दी ।