
जनाना हॉस्पिटल के देवेन्द्र पंत बने संयोजक,भारी मतों से हुए विजयी
जयपुर । राजस्थान नर्सेज एसोसियेशन की जिला शाखा जनाना अस्पताल चांदपोल में संयोजक पद के लिए निर्वाचन हुआ, अस्पताल के सभी नर्सेज ने लोकतंत्र के इस अवसर पर बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस मतदान में कुल वोटो की संख्या 334 रही।
देवेंद्र पंत को 198 वोट मिले और विजयी घोषित हुए।विकास चौधरी को 136 मत मिले। प्रदेश कार्यकारिणी ने देवेंद्र पंत को संयोजक पद की जिम्मेदारी सौंपी।
इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष प्यारेलाल चौधरी,कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष रमेश सैनी ,जिला अध्यक्ष महिपाल सामौता ,प्रदेश महामंत्री जे पी कस्बा ,प्रदेश प्रवक्ता सुनील कुमार शर्मा,महावीर शर्मा,कमलेश शर्मा, कैलाश कुलदीप ,अभिषेक शर्मा, सूजा वर्गीस ,अंजू शर्मा,सरिता कुमारी ,किरण प्रजापत,पूनम अहलावत,अनिता कुमारी,संगीता कुमारी एवं सैकड़ों नर्सेज उपस्थित रहे।
CATEGORIES Top News