
जी वी ओपन बैडमिन्टन सम्पन्न ओवस व अरमान की जोड़ी विजेता
जी वी ओपन बैडमिन्टन चैंपियनशिप का पुरुष युगल फाइनल वैशाली नगर स्थित जयपुर स्पोर्ट्स अकैडमी 124 में खेला गया औवस व अरमान की जोड़ी में शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन गेमों में मोहित मिड्डा व धीरज की जोड़ी को कडे संघर्ष के बाद तीन गेमों में 23-21, 16-21 ,21- 19 से परास्त कर खिताब ओवस व अरमान की जोड़ी ने जीता इस मौके पर वेटरन खिलाड़ी जितेंद्र राजवंशी, राजेंद्र कोठारी ने खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित किये अपने शानदार प्रदर्शन के कारण आर्यन गोयल व रक्षन को विशेष रूप से सम्मानित किया गया इस मौके पर राजस्थान बैडमिंटन एसोसिएशन के हेड कोच अतुल गुप्ता व अकादमी के कोच कमल विष्ट के अलावा संजीव शिवानी देवांग व एकेडमी मैनेजर जितेंद्र शर्मा उपस्थित रहे
CATEGORIES Top News