सिरोही पत्रकार के साथ मारपीट को लेकर आई एफ डब्ल्यू जे इंडियन फैडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स जालौर के पत्रकारों ने सौपा ज्ञापन

सिरोही पत्रकार के साथ मारपीट को लेकर आई एफ डब्ल्यू जे इंडियन फैडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स जालौर के पत्रकारों ने सौपा ज्ञापन

जालौर। माउंट आबू में पत्रकार हरिपाल सिंह के साथ एक जुलाई को हुए मारपीट के घटनाक्रम को लेकर प्रदेश के अग्रणी पत्रकार संगठन आईएफडब्ल्यूजे ने आक्रोशित रुख अपनाते हुए मुख्यमंत्री के नाम समस्त जिलों में जिला कलेक्टर को चेतावनी स्वरूप ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया है। उसी क्रम में आज जालोर जिला इकाई ने जिला अध्यक्ष दिलीप सिंह के नेतृत्व में विभिन्न संगठनों का साथ लेते हुए ज्ञापन सौंपकर पुरजोर मांग करी, कि पत्रकार पर हमले के आरोपियों व इस प्रकरण में लिप्त अन्य अधिकारियों जिनकी शह पर यह कृत्य किया गया था, उनपर शीघ्र अतिशीघ्र कड़ी से कड़ी व संतुष्टिप्रद कार्रवाई करें । साथ ही आई एफ डब्ल्यू जे संगठन की प्रमुख मांग पत्रकार सुरक्षा कानून को लागू करने के लिए विधानसभा में प्रस्ताव लाए।

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)