अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा द्वारा भगवान परशुराम जी की मूर्ति स्थापना एवं प्राण प्रतिष्ठा

अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा द्वारा भगवान परशुराम जी की मूर्ति स्थापना एवं प्राण प्रतिष्ठा

जयपुर। जय मां दुर्गा गौशाला, हरसुलिया जयपुर में भगवान परशुराम जी कि मूर्ति स्थापना एवं प्राण प्रतिष्टा अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष (यु प्र .) जगन्निधी जत्ती एवं प्रदेश अध्यक्ष एल.डी. शर्मा के विशेष प्रयासों से की गई महासभा के प्रदेश महामंत्री अनूप पारीक ने बताया कि गौशाला के महंत बाबा रामकरण जी के सानिध्य एवं आचार्य श्याम सुन्दर वेदीय एवं श्री निर्मलानंद जी महाराज के द्वारा दो दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम शास्त्रों के अनुसार विधी विधान से सम्पन्न हुआ, कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि पूर्व चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा एवं महासभा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री विशन कौशिक राष्ट्रीय संयोजिका दिग्विजय दिक्षित, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पं.महेश पारीक,दिल्ली प्रदेश के युवा प्र.अध्यक्ष मनोज पण्डित विप्र कल्याण बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष महेश शर्मा, पूर्व जयपुर शहर अध्यक्ष (भाजपा) शेलेन्द्र भार्गव एवं अन्य गणमान्यों ने सभा को संबोधित किया प्रचार मंत्री सुनील शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में प्रमुख ब्राह्मण संगठनो के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया एवं अपने विचार व्यक्त किये प्रमुख रूप से राजस्थान ब्राह्मण महासभा के प्रदेश अध्यक्ष पं राधेश्याम जैमनी सुरेंद्र शर्मा हेमंत शर्मा लक्ष्मी नारायण पारीक नरेन्द्र पारीक विप्र महासभा के संस्थापक सुनील उदेईया एवं परशुराम सेना के संयोजक में अनिल चतुर्वेदी व अन्य पदाधिकारियों ने भी क्रार्यक्रम में शिरकत की महासभा के संगठन महा मंत्री पुष्पेन्द्र रावत, वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रेम पाल शर्मा उपाध्यक्ष मनोज पारीक कमलेश शर्मा, श्याम शर्मा, राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी पं- ललित भारद्वाज जयपुर शहर अध्यक्ष दिवाकर शर्मा एवं कार्यकारिणी के सभी सदस्यों एवं अतिथियों ने कार्यक्रम के पश्चात प्रसादी ग्रहण की।

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)