
हरियाली तीज मनाई बड़ी धूमधाम से ,एक पेड़ माँ के नाम वृक्षारोपण कार्यक्रम का हुआ आयोजन
जयपुर। मानसरोवर कृष्णा प्राइम रेसीडेंसी में महिलाओं ने श्रृंगारकर लहरिया पहने किया पौधरोपण।
मीडिया प्रभारी सुनिता सैनी के अनुसार सिंजारे पर सभी महिलाओं ने हाथों में मेहंदी लगाकर , सज-धज कर गोरी पार्वती व शंकर भगवान की पूजा अर्चना की साथ ही सुहाग की लंबी उम्र व सुख समृद्धि की कामना मांगी। सभी के घरों पर झुले डाले गए। महिलाओ ने लहरियां ओढ़े झूले झूलते हुए तीज का त्यौहार मनाया।
“एक पेड़ मां के नाम “ अभियान के अंतर्गत वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके तहत आज कृष्णा प्राइम रेसीडेंसी सोसाइटी द्वारा मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में मातृ शक्ति के सहयोग से वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में कृष्णा जैन,रेखा शर्मा, मनोरमा जैन,विजया गौतम, दिव्या जैन, जहान्वी सैनी, श्वेता जैन,भावना शर्मा व वोल्गा आदि सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
CATEGORIES Top News