राजस्थान में अमित शाह ने कहा- गहलोत सरकार के जाने का फैसला हो चुका है

राजस्थान में अमित शाह ने कहा- गहलोत सरकार के जाने का फैसला हो चुका है

डूंगरपुर: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह राजस्थान के दौरे पर हैं। उन्होंने डूंगरपुर में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा,  बेणेश्वर धाम की इस पावन धरा पर बीजेपी की ‘परिवर्तन संकल्प यात्रा’ की शुरुआत होने जा रही है। डूंगरपुर की धरती हमेशा वीरों की धरती रही है। यहीं राजस्थान और गुजरात के आदिवासी भाईयों ने महाराणा प्रताप के साथ रहकर वर्षों तक युद्ध करके मुगलों की सेना के दांत खट्टे किए थे।’

 

शाह ने गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा, ‘गहलोत बताएं कि यूपीए सरकार ने राजस्थान को क्या दिया? गहलोत सरकार ने राजस्थान की जनता को धोखा दिया है।  गहलोत सरकार ने राजस्थान को भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण दिया है। गहलोत ने 5 साल में घोटाले के अलावा कुछ नहीं दिया। यूपीए सरकार में 12 लाख करोड़ के घोटाले हुए। करप्शन को लेकर विरोधी भी मोदी पर ऊंगली नहीं उठा सकते। बीजेपी ने राजस्थान में परिवर्तन का संकल्प लिया है।’

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)