
एशिया कप : भारत ने नेपाल को 10 विकेट से हराया
भारत ने नेपाल को 10 विकेट से हराकर एशिया कप के सुपर-4 राउंड में प्रवेश कर लिया है. नेपाल की टीम ने पहले खेलने के बाद 230 रन बनाए थे, लेकिन भारतीय पारी के दौरान बारिश होने लगी और फिर करीब दो घंटे मैच रुका रहा. इसके बाद डकवर्थ लुईस नियम लगा और भारत को 23 ओवर में 145 रनों का रिवाइज्ड लक्ष्य मिला. इसके जवाब में टीम इंडिया ने 21वें ओवर में लक्ष्य का पीछा कर लिया. भारत के लिए रोहित शर्मा ने 74 और शुभमन गिल ने 67 रन बनाए. दोनों मैच जिताकर ही वापस लौटे. इस तरह भारत ने नेपाल को 10 विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम 2023 एशिया कप के सुपर-4 राउंड में पहुंच गई है.
CATEGORIES Sports
TAGS Asia cup