
राजस्थान रैंकिंग बैडमिंटन सभी वरीयता प्राप्त खिलाड़ी अगले राउंड में IAS प्रवीण गुप्ता ने किया उद्धघाटन
राजस्थान रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट का मुख्य अतिथि प्रवीण गुप्ता आईएएस एडिशनल चीफ सेक्रेटरी सार्वजनिक निर्माण विभाग व विशिष्ट अतिथि राजस्थान बैडमिंटन संघ के सचिव केके शर्मा व रिटायर्ड चीफ जस्टिस एन के जैन , रि RAS राजपाल यादव द्वारा किया गया इस मौके पर ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेट्री मनोज दासोत ने मुख्य अतिथि प्रवीण गुप्ता का परिचय खिलाड़ियों से करवाया प्रवीण गुप्ता ने सभी खिलाड़ियों से हाथ मिलाया तथा आशीर्वाद प्रदान किया मुख्य अतिथि प्रवीण गुप्ता ने प्रथम शटल फेक टूर्नामेंट का विधिवत उद्घाटन किया
इस मौके पर समाजसेवी अजय पुरोहित व राजस्थान बैडमिंटन के कोचिंग हेड अतुल गुप्ता भी मौजूद थे
खेले गए प्रमुख मुकाबलो में पुरुष एकल के प्रथम वरीयता प्राप्त मनीष फौगाट ने उदयपुर के मोहित कुमावत को आसानी से 21-7 ,21-2 से हराया वही पांचवीं वरीयता प्राप्त भरतपुर के भुवन सिंह ने बीकानेर के राहुल खत्री को 21 -19, 21- 12 से परास्त किया एक अन्य मैच में चूरू के वरीयता प्राप्त तक्ष भाटी ने जयपुर के दिनेश चौधरी को 21-12,21-16 से परास्त किया
बॉयज सिंगल्स अंदर 19 मे प्रथम वरीयल के भीलवाड़ा के हर्ष ट्रेलर ने बीकानेर के लविश मलिक को 21- 10, 21 -5 ,से परास्त किया लड़कों के अंदर-19 एक अन्य मैच में बीकानेर के तीसरी वरीयता प्राप्त भुवनेश ओझा ने प्रणव को 21-7 ,21 -12 से हराय अंडर-19 में दूसरी वार्ता प्राप्त जयपुर के गुरतेज सिंह बसीर ने जयपुर के ही सनी जांगिड़ को 21 -17, 21- 16 से परास्तकार अगले राउंड में प्रवेश किया लड़कियों के अंदर-19 एकल में जयपुर की वरीयता प्राप्त सौम्या भटनागर ने टोंक की कौसर को सीधे व आसन गमों में 21-8, 21-9 से परास्त किया