हिमानी पूनिया, अलका बत्रा , रितु लोहिया भारतीय वेटरन बैडमिंटन टीम में

हिमानी पूनिया, अलका बत्रा , रितु लोहिया भारतीय वेटरन बैडमिंटन टीम में

BWF वर्ल्ड सीनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप,जॉन्जू, कोरिया में जयपुर की तीन महिला वेटरन खिलाड़ी हिमानी पूनिया ,अलका बत्रा तथा रितु लोहिया भारतीय टीम महिला वेटरन बैडमिंटन टीम से भाग लेने के लिए कोरिया पहुंच गई है प्रतियोगिता में हिमानी पूनिया को

 40 + आयु वर्ग के महिला एकल में पांचवीं वरीयता दी गई है हिमानी पूनिया 40+ महिला एकल व युगल में तथा अलका बत्रा 60+महिला एकल व युगल प्रतियोगिता में वह रितु लोहिया महिला युगल में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करेंगी जयपुर की इन तीनों खिलाड़ियों के चुने जाने पर जयपुर जिला बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष अनिल मेहता सचिव मनोज दासोत व कोषाध्यक्ष अतुल गुप्ता ने बधाई दी
CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)