पार्षद व बड़ी नेता बनने  की चाह में शहर के प्रसिद्ध डॉक्टर से रंगदारी करने वाली खुशी चेलानी रखती थी भाजपा पदाधिकारीयो से संपर्क

पार्षद व बड़ी नेता बनने की चाह में शहर के प्रसिद्ध डॉक्टर से रंगदारी करने वाली खुशी चेलानी रखती थी भाजपा पदाधिकारीयो से संपर्क

जयपुर । पार्षद व महापौर बनने की चाह में शहर के प्रसिद्ध डॉक्टर्स से एक करोड़ की रंगदारी करने के आरोप में खुशी चेलानी को जवाहर सर्किल व बजाज नगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया। गौरतलब है कि खुशी पिछले 2 वर्षों से भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा से जुड़ी हुई थी इसके चलते सोशल मीडिया पर अपलोड किए गए भाजपा के प्रतिष्ठित नेताओं के फोटो भी चर्चा का विषय बना रहे हैं। बताया जा रहा है की खुशी मालवीय नगर मंडल युवा मोर्चा से जुड़ी हुई थी ऐसे में हमारे सहयोगी ने मालवीय नगर मंडल अध्यक्ष शैलेश शाह व युवा मोर्चा अध्यक्ष दिनेश गौड से बातचीत की और जाना खुशी चेलानी के मालवीय नगर मंडल में जुड़े होने के विषय में तो शैलेश शाह ने बताया कि उसके पास कोई दायित्व नही था और ना ही मैं जानता हूं कौन है वो साथ ही दिनेश गौड़ ने बताया कि इसके बारे में मुझे नही पता वो किससे संपर्क रखती थी ना ही उसे कोई पद दिया ।

गौरतलब है कि खुशबू चेलानी राजनीति में सफलता हासिल करना चाहती थी इसको चलते हुए वह स्थानीय नेताओं से संपर्क  कर अपनी पहुंच ऊपर बढ़ाना चाहती थी और इसके लिए उसे पैसे की आवश्यकता थी पैसे की आवश्यकता पूरी करने के लिए ही उसने ऐसा किया , सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें हैं जिसमें खुशबू चेलानी बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया वर्तमान में भाजपा व नगर निगम के उपमहापौर पुनीत कर्णावत एवं भाजपा मालवीय नगर के नेताओं सहित अन्य कई बड़े नेताओं के साथ उनकी फोटो देखी जा सकती है यहां तक की भाजपा के संगठन मंत्री चंद्रशेखर के साथ भी उनकी एक फोटो वायरल हो रही है

कौन है खुशबू 

खुशबू के माता-पिता विकलांग है पान मसाला बेचते है खुशबु ने फैशन में डिप्लोमा किया है। 4 साल से पटियाला जेल में बंद रविंद्र उर्फ काली से सोशल मीडिया के जरिए संपर्क में थी खुशबू ने ही दोनों डॉक्टरों के नंबर रंगदारी के लिए उसे दिए।

रविंद्र उर्फ काली लॉरेंस बिश्नोई गैंग से ताल्लुक रखता है जो 2015 से जेल में बंद है।

 

 

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)