जयपुर आदर्श नगर विधानसभा में रायशुमारी के दौरान कार्यकर्ताओं का हंगामा लात घुसे चले

जयपुर आदर्श नगर विधानसभा में रायशुमारी के दौरान कार्यकर्ताओं का हंगामा लात घुसे चले

जयपुर में आदर्श नगर विधानसभा सीट पर उम्मीदवार को लेकर रायशुमारी  में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया। विवाद इतना बढ़ गया कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच लात-घूंसे तक चले। काफी देर हंगामा और मारपीट चलती रही। सब यह वाकया कांग्रेस पर्यवेक्षक अराधना मिश्रा और जिलाध्यक्ष की मौजूदगी में हुआ।

हंगामे के दौरान अलग-अलग गुटों के नेताओं के समर्थन में की जा रही नारेबाजी से पर्यवेक्षक अराधना मिश्र नाराज हो गईं। पर्यवेक्षक ने व्यक्ति विशेष के पक्ष में नारेबाजी नहीं करने की नसीहत दी और कार्यवाही करने की चेतावनी दी। उन्होंने कहा- कोई नारेबाजी नहीं करेगा। अगर इसी तरह से नारेबाजी की गई तो इसे अनुशासनहीनता माना जाएगा।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)