कांग्रेस नफरत की दुकान से हिंसा की बिक्री कर रही है –  सांसद दीया कुमारी

कांग्रेस नफरत की दुकान से हिंसा की बिक्री कर रही है –  सांसद दीया कुमारी

कांग्रेस पर्यवेक्षक आराधना मिश्रा के बयान पर

कांग्रेस नफरत की दुकान से हिंसा की बिक्री कर रही है –
सांसद दीया कुमारी
जयपुर .।  बीजेपी की प्रदेश महामंत्री और राजसमंद सांसद दीया कुमारी ने कांग्रेस पर्यवेक्षक आराधना मिश्रा के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए मिश्रा को राष्ट्रद्रोही करार दिया है।
सांसद दीया ने अपने बयान में कहा की सनातन धर्म और भारत माता के उद्घोष से नफरत करने वाले लोग तुगलकी मानसिकता वाले हैं। नफरत के बाजार में मुहब्बत की दुकान खोलने का नाटक करने वाली कांग्रेस असल में नफरत की दुकान से हिंसा की बिक्री कर रही है।
कांग्रेस की भारत विरोधी मानसिकता पर  तंज कसते हुए सांसद ने कहा की राष्ट्र की तरक्की से नफरत करने वाले कोंग्रेस के नेता भारत को जोड़ नहीं, तोड़ रहे हैं। लेकिन भाजपा जैसे राष्ट्रवादी दल के रहते यह नफरत की दुकान ज्यादा चलने वाली नहीं है।
CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)