
डॉक्टर्स म्यूजिक प्रीमियर लीग सीजन 4 के पोस्टर का उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने किया विमोचन
मेडिकोज़ सोशल एंड वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा 25 से 27 जुलाई तक चिकित्सकों के लिए गायन प्रतियोगिता डीएमपीएल चतुर्थ संस्करण का राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर जयपुर में आयोजन किया जा रहा है।इस लीग के ब्रांड एम्बेसडर बॉलीवुड सिंगर रवींद्र उपाध्याय है।
डीएमपीएल लीग सीजन 4 के पोस्टर का विमोचन आज राजस्थान की उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी द्वारा किया गया। इस अवसर पर लीग के आयोजन सचिव डॉ.अनिल यादव ,लीग के चीफ कॉर्डिनेटर डा.हरीश भारद्वाज व डॉ संजय सिंह शेखावत उपस्थित रहे ।
लीग संयोजक डॉ संदीप निझावन ने बताया कि ने बताया कि इस बर्ष प्रतियोगिता में हेमंत भट्ट, उमा, भारत पटेल, दीपक माथुर ,डॉ वंदना खुराना व डॉ सत्यवती शर्मा जूरी रहेंगे और चिकित्सकों के गायन कौशल की समीक्षा करेंगे l
ऑर्गेनाइजिंग चेयरमैन डॉ संजीव गुप्ता ने ने बताया की प्रतियोगिता में स्वर बैंड गुलाम के द्वारा गीतकारों को संगीत की प्रस्तुति दी जाएगी।
लीग चीफ कॉर्डिनेटर डॉ हर्षुल टाक व डॉ रवींद्र सिसोदिया ने बताया कि लीग के लिए ऑडिशन 6 जुलाई को व टीम ऑक्शन 13 जुलाई को होगा ।इस लीग में राजस्थान व अन्य दूसरे राज्यो के चिकित्सक भाग लेंगे ।