राष्ट्रीय फुले ब्रिगेड की कार्यकारिणी का विस्तार     सांखला व चुनवाल बने लक्षमनगढ व नेछवा के तहसील अध्यक्ष

राष्ट्रीय फुले ब्रिगेड की कार्यकारिणी का विस्तार सांखला व चुनवाल बने लक्षमनगढ व नेछवा के तहसील अध्यक्ष

लक्ष्मणगढ़ । राष्ट्रीय फुले ब्रिगेड की कार्यकारिणी का विस्तार किया गया है।
   ‌यह जानकारी देते हुए युवा फुले ब्रिगेड के सीकर जिला अध्यक्ष मनोज राकसिया ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष सीपी सैनी के निर्देश पर प्रदेश प्रभारी दीपक सैनी प्रदेश अध्यक्ष जयप्रकाश सैनी की अनुमति एवं जिला अध्यक्ष सुनील घोराणा की अनुशंसा पर प्रदेश संगठन मंत्री विनोद सैनी कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए सेठों की कोठी निवासी युवा लोककलाकार विनोद सांखला को लक्षमनगढ तहसील का एवं नेछवा निवासी सामाजिक कार्यकर्ता दीनदयाल चुनवाल को नेछवा तहसील का तहसील अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। कार्यकारिणी में बेरी निवासी गोविंद सैनी को पिपराली का अध्यक्ष, एवं अनुज सैनी को यूथ विंग पिपराली का अध्यक्ष बनाया गया है। जबकि केर की ढाणी निवासी पंकज सैनी को नेछवा यूथ विंग का तहसील अध्यक्ष बनाया गया है। इसी तरह गौरव सैनी को सीकर शहर यूथ विंग प्रभारी,निलम सैनी को सीकर शहर महिला विंग की प्रभारी बनाया गया है।
CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)