अलवर : इंडियन हेरिटेज होटल्स एसोसिएशन के 10वें एनुअल कन्वेंशन का हुआ  आगाज

अलवर : इंडियन हेरिटेज होटल्स एसोसिएशन के 10वें एनुअल कन्वेंशन का हुआ आगाज

अलवर । भारत में हेरिटेज टूरिज्म को प्रमोट करने के उदेश्य के साथ इंडियन हेरिटेज होटल्स एसोसिएशन (आईएचएचए) के 10वें एनुअल कन्वेंशन का शुक्रवार को अलवर जिले के तिजारा फोर्ट में उत्साहपूर्ण आगाज हुआ। आईएचएचए के कोर कमेटी मेम्बर्स और गणमान्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलित कर कन्वेंशन एग्जीबिशन का उद्घाटन किया गया। कन्वेंशन के पहले दिन आईएचएचए की 22वीं वार्षिक जनरल मीटिंग भी आयोजित हुई। गौरतलब है कि हेरिटेज की क्षमताओं के कुशल उपयोग और डोमेस्टिक टूरिज्म पर विशेष फोकस के साथ इस वर्ष आईएचएचए कन्वेंशन 2023 की थीम “अनलीशिंग द हेरिटेज पोटेंशियल फॉर डोमेस्टिक टूरिज्म” है।
कन्वेंशन के दौरान उद्योग के विशेषज्ञों द्वारा विभिन्न प्रकार विषयों पर अनूठे सेशंस और प्रजेंटेशंस का आयोजन हुआ। रीवा के महाराजा पुष्पराज सिंह द्वारा जंगल और वन्यजीवों पर प्रजेंटेशन प्रस्तुत की गई। इसके अतिरिक्त, 9th हाउस, संस्थापक और सीईओ, अल्पा पटेल ने ‘एआई इन हॉस्पिटैलिटी: द इम्पैक्ट ऑफ आर्टिफिशियल इन्टेलिजेंस ऑन होटल इंडस्ट्री’ विषय पर; ट्रूली इंडिया, प्रबंध निदेशक,  नरेश अरोड़ा द्वारा ‘होटल टाई-अप और संपत्तियों का प्रबंधन’; के.एम दस्तूर रीइंश्योरेंस ब्रोकर्स प्राइवेट लिमिटेड से श्री राजीव मुटनेजा द्वारा ‘इन्ट्रोडक्शन ऑन इंश्योरेंस एंड रीइंश्योरेंस ब्रोकर्स’ विषय पर प्रजेंटेशन दिया गया।
आईएचएचए के दूसरे दिन (16 सितंबर) उद्घाटन सत्र में भारत के प्रधान मंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद के सदस्य  संजीव सान्याल द्वारा ‘थिंकिंग ऑफ हेरिटेज एज इकोनॉमिक एंड कल्चरल कैपिटल’ विषय पर मुख्य संबोधन दिया जाएगा। इसके साथ ही उद्घाटन सत्र को भारत सरकार के पर्यटन सचिव; राजस्थान सरकार की प्रमुख शासन सचिव पर्यटन, गायत्री राठौड़; मध्य प्रदेश सरकार के पर्यटन सचिव और महाराष्ट्र सरकार के पर्यटन मंत्री भी संबोधित करेंगे। इसके अतिरिक्त, सेशन में आईएचएचए के प्रेसिडेंट ऑफ ऑनर (एमेरिटस), एचएच महाराजा गजसिंह ऑफ जोधपुर द्वारा ‘टॉक ऑन फ्यूचर विजन फॉर हेरिटेज टूरिज्म- एस्पिरेशंस’ पर संबोधित करेंगे। वहीं कंसल्टिंग सीईओ फेथ,  आशीष गुप्ता द्वारा ‘फेथ एक्टिविटीज’ पर रिपोर्ट प्रस्तुत की जाएगी।
इसके अतिरिक्त, दूसरे दिन ‘फिल्म टूरिज्म’; द रोल ऑफ हेरिटेज होटल्स एंड आईएचएचए इन द इमर्जिंग टूरिज्म स्पेस; ‘डेस्टिनेशन वेडिंग: ट्रैंड्स, कस्टमर और ग्राहकों की अपेक्षाएं, आवश्यक संसाधन, संभावनाएं’; ‘हेरिटेज की अदालत’, ‘हिडंन टैलेंट एंड द वे फॉरवर्ड बाय नेक्स्ट जनरेशन’, आदि जैसे विषयों पर कई इंटरैक्टिव सेशन, पैनल चर्चा और प्रजेंटेशंस भी होंगे। इसके साथ ही सेलिब्रिटी शेफ थॉमस जाकरायस ‘मिलैट्स सहित स्थानीय व्यंजनों’ पर प्रजेंटेशन भी देंगे।
CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)