
जयपुर शहर में जमकर हुई बारिश दिन में ही अंधेरा छाया
काफी इंतजार के बाद जयपुर शहर में शाम को बारिश का दौर शुरू हो गया, काली घटाएं छाई मानो दिन में ही अंधेरा हो गया, पूरे जयपुर शहर व आस पास के इलाकों में अच्छी बारिश हुई , और वापस से जो तापमान बढ़ रहा था , उसमे गिरावट आ गई , बारिश आने के बाद उमस मौसम में छा गई, मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले कुछ दिनों में , जयपुर में बारिश होने की संभावना है।
जयपुर के कई इलाकों में लगा जाम
CATEGORIES Jaipur