विधायक कालीचरण सराफ ने  मालवीय नगर में विधायक कोष  से कारगिल योद्धा कैप्टन अमित भारद्वाज समाधि स्थल पर सौंदर्यीकरण कार्य एवं मूर्ति का अनावरण किया

विधायक कालीचरण सराफ ने  मालवीय नगर में विधायक कोष  से कारगिल योद्धा कैप्टन अमित भारद्वाज समाधि स्थल पर सौंदर्यीकरण कार्य एवं मूर्ति का अनावरण किया

जयपुर । मालवीय नगर विधायक कालीचरण सराफ ने सेक्टर 9 दशहरा मैदान मालवीय नगर में विधायक कोष द्वारा प्रदत्त राशि से कारगिल योद्धा (4- जाट रेजीमेंट) कैप्टन अमित भारद्वाज समाधि स्थल पर सौंदर्यीकरण कार्य एवं मूर्ति का अनावरण किया।
नटवर कुमावत ने बताया की कारगिल युद्ध में शहीद हुए जवानों के परिवार के सदस्यों का भी सम्मान किया गया।
कार्यक्रम में कैप्टन अमित भारद्वाज के पिता ओमप्रकाश शर्मा, माता सुशीला शर्मा,बहन सुनीता धोंकरिया, मौजूद रहे।
शहीद कर्नल जयप्रकाश जानू,शहीद कर्नल आशुतोष शर्मा,शहीद मेजर योगेश अग्रवाल,शहीद मेजर आलोक माथुर, शहिद फ्लाइट लेफ्टिनेंट अभिमन्यु सिंह के परिवार के सदस्यों का सम्मान किया गया।
इस अवसर पर महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष सुमन शर्मा जयपुर शहर उपाध्यक्ष ब्रह्माकुमार सैनी, उत्तराखंड से विधायक रेणू विष्ट, मंडल अध्यक्ष राजेश शर्मा, जितेंद्र अजमेरा, शैलेश शाह, नगर निगम उप महापौर पुनीत कर्णावत,पार्षद ओम स्वामी,रमेश सैनी,महेश सैनी,कविता कटियार,महेश सैनी बच्चू,लक्ष्मण नुनीवाल,नरेश शर्मा, महिला मोर्चा जयपुर शहर अध्यक्ष अनुराधा माहेश्वरी,धनराज महावर,नरेंद्र सिंह,रामपाल जैन,अशोक चौधरी,धर्मा चौधरी,गजेंद्र सिंह, एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।
CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)