लक्ष्मणगढ़ के लाल को मिली बड़ी जिम्मेदारी, दो देशों की सरकारी यात्रा पर जायेंगे

लक्ष्मणगढ़ के लाल को मिली बड़ी जिम्मेदारी, दो देशों की सरकारी यात्रा पर जायेंगे

 

लक्ष्मणगढ़। क्षेत्र जाने माने सामाजिक कार्यकर्ता व सेवानिवृत्त सैनिक महावीर मातवा के सुपुत्र व सरकारी जिला अस्पताल के चिकित्सक डॉ ओमप्रकाश मातवा के अग्रज राकेश मातवा सात दिवसीय सरकारी यात्रा पर विदेश जायेंगे।
मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश में बढ़ते ट्रैफिक व पर्यावरण की समस्या से जुझ रहे शहरों को क्लाइमेट के मुताबिक बसावट के लिए योजना तैयार करने के लिए प्रदेश के 4 टाउन प्लानर्स का दो देशों में होने वाली अंतरराष्ट्रीय सेमिनार मे के लिए चयन किया गया है।
एशियाई क्षेत्रीय सरकारी संगठन की ओर से 17 से 23 सितंबर तक सिंगापुर व फिलीपींस के बोराके में आयोजित होने वाली सेमिनार में लक्षमनगढ तहसील के मानासी गांव निवासी बीकानेर संभाग के वरिष्ठ नगर नियोजक राकेश मातवा का चार सदस्यीय दल में चयन हुआ है । सात दिवसीय सेमीनार में शहरों की आधुनिक बसावट पर चर्चा होगी।

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)