25 सितंबर को पीएम मोदी जयपुर जिले की दादिया पंचायत के सूरजपुरा (वाटिका) में सभा का संबोधित करेंगे।
25 सितंबर को पीएम मोदी जयपुर जिले की दादिया पंचायत के सूरजपुरा (वाटिका) में सभा का संबोधित करेंगे। भाजपा की ओर से इस सभा के लिए करीब 5 लाख लोगों की भीड़ जुटाने का लक्ष्य रखा गया है। पीएम मोदी इससे पहले मानसरोवर में 1 मई 2019 को विशाल जनसभा को संबोधित कर चुके हैं। अब वह साढ़े चार साल बाद जयपुर में फिर से आ रहे है।
सीपी जोशी ने आगे बताया कि 25 सितंबर को जयपुर के सूरजपुरा (वाटिका) में पीएम मोदी की जनसभा होगी. पीएम मोदी की जनसभा में राजस्थान भाजपा के सभी बड़े नेता मौजूद रहेंगे.
CATEGORIES Top News