राजस्थान में 19 नए जिले, 3 नए संभाग बनेंगे:जयपुर को चार और जोधपुर को तीन जिलों में बांटा; बांसवाड़ा, पाली, सीकर नए संभाग

राजस्थान में 19 नए जिले, 3 नए संभाग बनेंगे:जयपुर को चार और जोधपुर को तीन जिलों में बांटा; बांसवाड़ा, पाली, सीकर नए संभाग

राजस्थान में 19 नए जिले और 3 नए संभाग बनाए जाएंगे। इसी के साथ अब राज्य में 50 जिले और 10 संभाग हो गए हैं। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को विधानसभा में इसकी घोषणा की। बांसवाड़ा, पाली, सीकर नए संभाग बनाए गए हैं।

 

जयपुर जिले को तोड़कर जयपुर उत्तर, जयपुर दक्षिण, दूदू और कोटपूतली जिला बनाया गया है। मुख्यमंत्री के गृह जिले जोधपुर को भी जोधपुर पूर्व, जोधपुर पश्चिम और फलोदी में बांटा गया है।

श्रीगंगानगर से अनूपगढ़, बाड़मेर से बालोतरा, अजमेर से ब्यावर और केकड़ी​​​​​, भरतपुर से डीग, नागौर से डीडवाना-कुचामनसिटी, सवाईमाधोपुर से गंगापुर सिटी, अलवर से खैरथल, सीकर से नीम का थाना, उदयपुर से सलूंबर, जालोर से सांचोर और भीलवाड़ा से काटकर शाहपुरा को नया जिला बनाया गया है।

 

 

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)