अम्बेडकर भवन का शिलान्यास

अम्बेडकर भवन का शिलान्यास

 

लक्ष्मणगढ़।ग्राम पंचायत बिदसर के ग्राम कल्याणपुरा में अम्बेडकर भवन का शिलान्यास कार्यक्रम डोटासरा चेरेटबल ट्रस्ट के अध्यक्ष अभिलाष डोटासरा के मुख्य आतिथ्य मैं सम्पन हुआ कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच प्रतिनिधि रामवतार रॉयल , बीसीसी चीफ राकेश सिहाग ,सरपंच अमरदीप मीणा, रूघवीर जोसवाल, नथु खा बलारा ,संजय, महेश झोटवाल, फूलचंद लाईन मेन, क्लब अध्यक्ष मनोज फोजी, मोहन लाल,बलवीर रॉयल, महेश कुमार, एआरओ विकास कुमार, कृष्ण, जवाहर सिंह, श्रीराम, जगदीश माहीच, वीरेंद्र ,मदन ,अरुण मास्टर, प्रकाश,राजकुमार पुनिया,रवि पुनिया,नरेश पुनिया, सीताराम,नेमीचंद खरा ,रामलाल मास्टर, ग्रामवासी उपस्थित रहे।

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)