पिता के सपने को पूरा कर रहे है क्रिकेटर भाई

पिता के सपने को पूरा कर रहे है क्रिकेटर भाई

जयपुर के सम्यक जैन और सात्विक जैन न्यू सांगानेर रोड़ स्थित कोडाई अकादमी की ओर से खेलते हुए अपने पिता सुनील जैन और अकादमी का भी नाम रोशन कर रहे है। इनकी प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती, बस एक मौके का इंतजार रहता है। दुनिया में खेल नगरी के नाम से प्रसिद्ध जयपुर के यह लाल कोडाई अकादमी ग्रुप के प्रमुख बल्लेबाज है। बल्लेबाजी के गुर व प्रेरणा पिता सुनील जैन को क्रिकेट का शौक बचपन से ही था। उन्होंने ही सम्यक और सात्विक को क्रिकेट के लिए प्रोत्साहित किया था। दोनों ही बाएं हाथ के बल्लेबाज होने के साथ-साथ गेंदबाज भी हैं उन्होंने क्रिकेट के गुर भी कोडाई अकादमी में ही सीखे हैं। कई मुकाबले तो ऐसे भी है जिनमें बल्ले से नहीं गेंदजाबी से भी अपना हुनर दिखाते है। ज्यादार तो यह भी देखने को मिला है कि जिस मुकाबले में इनका बल्ला खामोश रहता या गेंदबाजी में कुछ कमला नहीं कर पाते तो उस टीम को हार का मुंह देखना पड़ता है।

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)