राजस्थान में 40 डिग्री तक पहुंचा पारा, बारिश को लेकर IMD ने दिया नया अपडेट, जानें कब होगी बरसात

राजस्थान में 40 डिग्री तक पहुंचा पारा, बारिश को लेकर IMD ने दिया नया अपडेट, जानें कब होगी बरसात

राजस्थान में अगस्त महीने के दौरान ज्यादा बारिश नही हुई. बारिश के कम होने से लोगों को गर्मी का  सामना करना पड़ रहा है. वहीं सितंबर महीने में भी 5-6 तारीख तक मौसम साफ रहेगा. इस दौरान  मौसम में कोई खास बदलवाव नहीं होने की संभावना मौसम विभाग की ओर से नहीं जताई गई है. हालाकिं मौसम विभाग ने छह और सात सितंबर को भरतपुर (Bharatpur), कोटा (Kota) और उदयपुर (Udaipur) के कुछ इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना जताई है.

वहीं माना जा रहा है कि प्रदेश में मानसून सितंबर के दूसरे हफ्ते तक फिर से दस्तक दे सकता है. हालांकि बारिश ज्यादा नहीं होगी. वहीं प्रदेश में अधिकतम तापमान में भी वृद्धि दर्ज की जा रही है. मौसम विभाग के अनुसार, मानसून की ट्रफ लाइन हिमालय की तलहटी की ओर खिसकने से मानसून कमजोर पड़ गया. इसकी वजह से तापमान में वृद्धि दर्ज की जा रही है. यही नहीं इसी के कारण मौसम शुष्क बना हुआ है. आने वाले दिनों में इससे राहत मिलने की कोई संभावना दिखाई नहीं दे रही है.

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)