आतिशबाजी की आवाज सुन होटल की तीसरी मंजिल से कूदा विदेशी पर्यटक

आतिशबाजी की आवाज सुन होटल की तीसरी मंजिल से कूदा विदेशी पर्यटक

 

जयपुर। राजधानीजयपुर में घूमने आए नार्वे के एक पर्यटक ने होटल की तीसरी मंजिल स्थित अपने कमरे से छलांग लगा दी। घायल युवक को होटल संचालक और पुलिस ने घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया है। पर्यटन के हाथ और पैर 17 जगह फ्रैक्चर हुए हैं। डॉक्टरों का कहना है कि हाथ और पैर की हड्डियां लगभग टूट चुकी है। हालांकि पर्यटक ने ऐसा क्यों किया इसक वजह जान कर आप चौंक जाएंगे।

होटल की तीसरी मंजिल पर ठहरा था युवक
नार्वे का यह पर्यटक जयपुर घूमने आया था। जयपुर के जवाहर सर्किल थाना इलाके स्थित एक होटल में वह ठहरा हुआ था। इस होटल के नजदीक ही बड़ा कृष्ण मंदिर भी है। जन्माष्टमी पर देर रात 12 बजे जब कान्हा का जन्म हुआ तो मंदिर में हमेशा की तरह आतिशबाजी की गई।

जन्माष्टमी पर 12 बजे आतिशबाजी को फायरिंग समझ बैठा पर्यटक
देर रात 12 बजे के बाद आतिशबाजी की गूंज से पर्यटक को लगा की फायरिंग हो रही है।‌ आसपास आतंकी हमला हो गया है। युवक होटल में तीसरी मंजिल पर कमरे में सो रहा था। उसे पटाखे की आवाज सुनकर लगा कि आतंकी हमला हुआ है। घबराये पर्यटक ने भागने के लिए खिड़की खोली और तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी। गिरते ही युवक बेहोश हो गया।

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)