
मालवीय नगर विधानसभा के वार्ड 142 में विधायक कालीचरण सराफ ने किया बोरिंग का शिलान्यास
मालवीय नगर विधानसभा के वार्ड 142 में विधायक कालीचरण सराफ ने किया बोरिंग का शिलान्यास
जयपुर। मालवीय नगर विधानसभा के वार्ड 142 बोहरा जी का बाग टोंक रोड पर विधायक कालीचरण सराफ ने बोरिंग कार्य का शिलान्यास किया इस दौरान उन्होंने मशीन की पूजा अर्चना की और कार्य शुरू करवाया स्थानी पार्षद हिमांशु जैन ने विधायक कालीचरण सराफ का आभार प्रकट किया
इस दौरान कॉलोनी वासियों ने फूल माला पहनाकर विधायक सराफ का स्वागत किया कॉलोनी वासियों ने भी विधायक एवं पार्षद का आभार व्यक्त किया इस दौरान भाजपा नेता नटवर कुमावत स्थानीय कॉलोनी वासी ललित भारद्वाज गिरीश पारीक अनिरुद्ध शर्मा विरोचन शर्मा सुरेंद्र सैनी परमानंद शर्मा मुरलीधर यादव जुगल किशोर पारीक त्रिलोकचंद लतिका शर्मा विभा शर्मा राजुल जोशी मौजूद रहे
CATEGORIES Jaipur