
जयपुर : लक्ष्मी मंदिर तिराहा अंडर पास को उद्धघाटन का इंतजार
जयपुर । सहकार मार्ग से होकर टोंक रोड की ओर जाने वाला लक्ष्मी मंदिर तिराहा अंडरपास अब पूर्ण रूप से बनकर तैयार हो गया है अब सिर्फ कुछ की फिनिशिंग का कार्य बाकी है यहां पर हेरिटेज लुक वाली लाईट लगाई गई है लक्ष्मी मंदिर तिराहे पर महानुभावों की मूर्तियां लगाई जा रही है फुटपाथ का कार्य किया जा रहा है बस अब जो भी छोटा काम बाकी है वो पूरा होते ही इसका उद्धघाटन हो इसका इंतजार हो रहा है।
CATEGORIES Jaipur