
वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान के अंतर्गत जयपुर के रामगढ़ बांध पहुंचे मालवीय नगर विधानसभा के कार्यकर्ता विधायक सराफ ने किया श्रमदान
जयपुर। राजस्थान के यशस्वी मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के आह्वान पर वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान के अंतर्गत ऐतिहासिक रामगढ़ बांध के जीर्णोद्धार हेतु सेवा व समर्पण की भावना से मालवीय नगर विधायक कालीचरण सराफ ने धर्मपत्नी अलका सराफ के साथ श्रमदान किया।
इस के लिए मालवीय नगर के लगभग 300 कार्यकर्ता प्रातः 6 बजे श्री राम मंदिर (राजा पार्क) पर एकत्रित होकर वहां से 65 गाड़ियों के काफिले के साथ रामगढ़ बांध पर पहुंचकर श्रमदान किया।
रामगढ़ बांध का जीवन आधार न केवल जयपुर के लिए बल्कि सम्पूर्ण राजस्थान के लिए एक संदेश है कि जब जनशक्ति और संकल्प जुड़ते हैं तो प्रकृति भी पुनः जीवित हो उठती है जल ही जीवन है और जीवन के इस स्रोत को संजोना हम सबका कर्तव्य है।
इस अवसर पर जमवारामगढ़ विधायक महेन्द्र पाल मीणा, महिला आयोग की पूर्व चेयरमैन सुमन शर्मा, जयपुर शहर उपाध्यक्ष ब्रह्मकुमार सैनी, पार्षद रामप्रसाद शर्मा, ओम स्वामी, जयश्री गर्ग, महेश सैनी बच्चू, नीतू रावत, ममता महावर, रमेश सैनी, उषा टाटीवाल, दिनेश गौड, लक्ष्मण नूनीवाल, रोहित अजमेरा, हिमांशु जैन, नरेश शर्मा, कविता कटियार, महेश सैनी, मंडल अध्यक्ष मोहित मूलचंदानी, हरीश खड़िया, दीनदयाल सैनी, पूर्व पार्षद चंद्र भाटिया, देवेंद्र सिंह शंटी, धर्मदास मोटवानी, अनुराधा माहेश्वरी एवं मालवीय नगर के अन्य पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ता ने इस पुनीत कार्य में अपना योगदान दिया।