पानी की टंकी पर चढ़े छात्रों ने जयपुर शहर भाजपा अध्यक्ष राघव शर्मा पर लगाए आरोप

पानी की टंकी पर चढ़े छात्रों ने जयपुर शहर भाजपा अध्यक्ष राघव शर्मा पर लगाए आरोप

राजस्थान में कम्पटीशन एग्जाम की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स ने बीजेपी नेताओं के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। शुक्रवार को एक पहल इंडिया संस्थान के तीन स्टूडेंट्स जयपुर के ज्योति नगर टी पॉइंट पर बनी पानी की टंकी पर चढ़ गए। नाराज स्टूडेंट्स ने कहा- राजस्थान सरकार द्वारा हमें पंचवटी में सरकारी स्कूल का कमरा पढ़ने के लिए दिया गया था, लेकिन बीजेपी नेताओं ने इस कमरे पर ही ताला जड़ दिया। बता दें कि एक पहल इंडिया संस्थान द्वारा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाई जाती है।

उन्होंने कहा- ऐसे में जब तक सरकार इस पूरे मामले को नहीं सुलझाएगी। हम टंकी से नीचे नहीं उतरेंगे। छात्रों के टंकी पर चढ़ने के कुछ ही देर बाद सिविल डिफेंस और पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई है। फिलहाल समझाइश कर छात्रों को नीचे उतरने की कोशिश की जा रही है।

 

टंकी पर चढ़े छात्र निखिल ने कहा- हम गरीब परिवार के स्टूडेंट हैं। हमारे पास तैयारी करने के लिए पर्याप्त पैसा नहीं। इसलिए हम एक पहल इंडिया संस्थान में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं। पिछले डेढ़ 2 महीने से लगातार हमें प्रताड़ित किया जा रहा है। कभी राजस्थान यूनिवर्सिटी से बाहर निकाल दिया जाता है। कभी गांधीनगर के सरकारी स्कूल से बाहर किया जाता है। अब जब आखिर में हमारे विरोध के बाद सरकार ने हमें राजा पार्क के सरकारी स्कूल में पढ़ने की जगह दी।

वहां पर बीजेपी के शहर अध्यक्ष राघव शर्मा, स्वाति परनामी और उनके समर्थकों ने हमारे कमरे पर ही ताला लगा दिया। इसकी वजह से हम पढ़ तक नहीं पा रहे। ऐसे में पूरी तरह से बेबस और लाचार होकर हम काफी अधिकारियों और मंत्रियों तक भी गए। कहीं कोई सुनवाई नहीं हुई। इसलिए मजबूरी में हम टंकी पर चढ़े हैं। ताकि सरकार तक हमारी जायज मांग पहुंचे। एक बार फिर पंचवटी के सरकारी स्कूल में हमें पढ़ने के लिए जगह उपलब्ध हो सके। अगर सरकार ने हमारी इस मांग को पूरा नहीं किया। मजबूरन हमें हमारी जान देनी पड़ेगी।

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)