महेश नगर जे डी ए पार्क में यस सोसाइटी ने किया पौधरोपण

महेश नगर जे डी ए पार्क में यस सोसाइटी ने किया पौधरोपण

महेश नगर मे यस सोसाइटी ने किया पौधारोपण

जयपुर। महेश नगर स्थित जे डी ए पार्क में यस सोसाइटी द्वारा पौधारोपण किया गया सोसाइटी के अध्यक्ष आशीष सराफ ने बताया कि पौधारोपण में अशोक, नीम, सीशम व और भी छायादार पौधे लगाए गए

यस सोसाइटी द्वारा निरंतर पौधारोपण का कार्य प्रगति पर है कार्यक्रम में सोसाइटी के सचिव तपन गुप्ता,  वरिष्ठ उपाध्यक्ष जगन्निधि जत्ती, उपाध्यक्ष रोहित अजमेरा, कार्यालय प्रभारी ललित भारद्वाज,  सदस्य डी डी सैनी,  प्रेम बड़ेतिया, सुभाष अग्रवाल, राजेश कुमावत, दिव्यांशु श्रीमाल, उषा पारीक ममता खंडेलवाल राम सिंह गोपालिया मिथिलेश विजय दीपक कुमावत सांवरमल सोनी , भानू भारद्वाज मौजूद  रहे।

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)